आत्मघाती कदम : छात्रा समेत दो ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Two people committed suicide सुशांत गोल्फ सिटी के निलमथा इलाके में 11वीं की छात्रा पायल ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार शाम को घर में उसका शव लटका मिला। उधर, मड़ियांव में मोहिबुल्लापुर में रहने वाले प्राइवेट चालक सुनील ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

निलमथा के पटेलनगर निवासी अमन ने बताया कि बहन पायल रावत (20) निजी स्कूल में कक्षा-11 की छात्रा थी। मंगलवार दोपहर अमन काम पर गया था। घर पर मां, पत्नी और पायल थे। दोपहर में सभी लोग खाना खाकर सो गए। शाम को कमरे में दुपट्टे से फंदे से सहारे पायल को लटका देख भाई अमन चींख पड़ा। उसने आनन-फानन में परिजन की मदद से बहन को फंदे से उतारा और रायबरेली रोड ट्रामा टू लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन ने बताया कि पायल अवसादग्रस्त थी। उसका कहना है कि आत्महत्या के पहले बहन की फोन पर वीडियो काल पर किसी से बात हुई थी।

उसने जांच की मांग की है। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि छानबीन में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी तक की जांच में खुदकुशी की कोई ठोस वजह सामने नहीं आयी है। उधर, मोहिबुल्लापुर में रहने वाले सुनील (22) ने कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव मंगलवार रात कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे लटका मिला। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

मानसिक विक्षिप्त समेत दो युवकों के शव मिले

थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त समेत एक अन्य युवक का शव मिला। मृतकों की पहचान कर आलमबाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

 बुधवार सुबह आरडीएसओ पुल के नीचे मानक नगर स्टेशन प्रबंधक द्वारा एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो जेब में आधार कार्ड मिला। उससे शव की पहचान रघुवीर (35) पुत्र चंद्रपाल निवासी अवनपुर हसनगंज उन्नाव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रघुवीर बड़े भाई भईयालाल के साथ सदरौना कांशीराम कॉलोनी पारा में रह रहा था। रघुराम मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मंगलवार सुबह से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं, पुरानी जेल रोड आनंद नगर एलपीएस स्कूल के पास से कांशीराम कॉलोनी सदरौना निवासी राहुल उर्फ मोनू (36) पुत्र पुत्तीलाल का शव मिला। राहुल नशे का आदी था और टीवी रोग से ग्रसित था।

यह भी पढ़ें:- Triple Talaq :लक्जरी कार और नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को बोला तीन तलाक

 

संबंधित समाचार