Lucknow Accident : किसान पथ पर भारी वाहन में घुसा डीसीएम, चालक व क्लीनर की मौत
महोली से डीसीएम में गुड़ लादकर जा रहे थे वाराणसी, दोनों मृतक सीतापुर के रहने वाले, पुलिस ने परिजन को दी सूचना
अमृत विचार: थाना क्षेत्र के दरोगाखेड़ा स्थित किसान पथ पर बुधवार तड़के चार बजे बेकाबू डीसीएम आगे चल रहे अज्ञात भारी वाहन में पीछे से घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम चालक राममोहन तिवारी (38) व क्लीनर राजू (35) अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने किसी तरह दोनों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर सरोजनीगर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि डीसीएम किसान पथ होते हुए काकोरी की ओर से मोहनलालगंज की ओर जा रही था। दरोगाखेड़ा के पास कानपुर रोड पार करते ही डीसीएम आगे चल रहे किसी भारी वाहन में घुस गया। जिससे डीसीएम का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डीसीएम चालक सीतापुर मोहाली भूखड़ उरदोली निवासी राममोहन तिवारी व क्लीनर सीतापुर करीमपुर निवासी राजू की दर्दनाक मौत हो गयी।
हादसे की सूचना पाकर सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को डीसीएम चालक व क्लीनर के शव केबिन के बाहर लटके हुए मिले। पुलिस ने किसी तरह दोनों के शव को बाहर निकला। पुलिस ने दोनों की पहचान कर खबर परिजन को दी। इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि डीसीएम जिस वाहन से टकराया था, वह मौके पर नहीं मिला था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को चालक राममोहन तिवारी और क्लीनर राजू महोली से डीसीएम में गुड़ लादकर वाराणसी के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : दरोगा से हाथापाई कर वर्दी फाड़ने वाला आरोपी भेजा गया जेल, महिला समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी
