573 ग्राम अफीम के साथ तस्कर को दबोचा 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने एक नशा तस्कर को अवैध अफीम के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 573 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

 नगर के बरेली मार्ग स्थित दरऊ चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक नशा तस्कर दरऊ मार्ग से किच्छा की तरफ नशा सामग्री लेकर आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मौके पर पहुंचे एक संदिग्ध युवक को इशारा कर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने कुछ दूरी पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता मोहल्ला साहूकारा, नौगांव चौराहा, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी होते लाल बताया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद हुए बैग से 573 ग्राम अफीम के अलावा 800 रुपए की नकदी बरामद कर कब्जे में ले ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हेमचंद तिवारी, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, पुलिसकर्मी विनोद खत्री एवं उमेश सिंह शामिल रहे।