NQAS में पास हुए बदायूं के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मान्यता

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के नियमों और मानकों को पूरा करते हुए तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर नेशनल प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफल हुए हैं।

ब्लॉक जगत का दियोरीजीत, ब्लॉक बिनावर का करतौली और ब्लॉक उसावा का लिलवा में यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं।

इन सभी का 20 से 30 अप्रैल के बीच नेशनल टीम द्वारा असेसमेंट किया गया था, आयुष्मान आरोग्य मंदिर से मिलने वाली सेवाओं में इन सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्यूएएस प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बदायूं : सेल्समैन की हत्या में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, गांव पहुंचा शव तो मचा चीत्कार

संबंधित समाचार