बदायूं : सेल्समैन की हत्या में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, गांव पहुंचा शव तो मचा चीत्कार
मंगलवार रात कुंवरगांव क्षेत्र में शराब की दुकान पर सेल्समैन की गोली मारकर हुई थी हत्या
कुंवरगांव/विजय नगला, अमृत विचार। देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें गोली सिर में फंसी मिली। शव गांव पहुंचा तो चीत्कार मच गया। मृतक के पिता की तहरीर पर स्कूल के मालिक और शराब कंपनी के अधिकारी समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। डीआईजी, एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। गांव जाकर परिजन और ग्रामीणों से बात की। चार थानों की पुलिस की मौजूदगी में सेल्समैन के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।
बदायूं-आंवला मार्ग पर कुंवरगांव थाना क्षेत्र में गांव दुगरैया के पास देशी शराब की दुकान है। मुन्नी देवी उसकी अनुज्ञापी हैं। दुकान पर थाना बिनावर क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी मुकेश यादव (38) पुत्र महेश पाल सेल्समैन थे। वह मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे दुकान पर गल्ले के रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और मुकेश के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। कुंवरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। वहीं एसएसपी, एसपी देहात ने मौका मुआयना किया। खुलासे के लिए एसओजी समेत चार टीमें गठित की। मृतक के भाई रामवीर ने तहरीर देकर ज्योति मेंहदीरत्ता और पंकज खुराना समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हत्या का कारण शराब का पौवा 10 रुपये कम कीमत पर बेचना है। बताया जा रहा है कि सिंडिकेट की दुकानों पर देशी शराब के पौवा की कीमत 85 रुपये है जबकि मुकेश एक पौवा 75 रुपये में बेच रहे थे। परिजनों के अनुसार मुकेश पहले कंपनी की शराब की दुकानों से सेल्समैन थे। लगभग एक साल पहले उन्हें हटा दिया गया था। जिसके बाद लॉटरी निकली तो सुभाष नगर निवासी मुन्नी देवी के नाम पर दुगरैया की दुकान का आवंटन हुआ था। दुकान पर मुकेश काम करने लगे थे। परिजनों के अनुसार मुकेश को कई दिनों से दुकान छोड़ने की धमकी दी जा रही थी। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। बुधवार को बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय साहनी, एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉ. केके सरोज, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौजूद लोगों से पूछताछ की। गांव में कुंवरगांव के अलावा बिनावर, दातागंज और सिविल लाइन पुलिस भी मौजूद रही।
सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मुकेश यादव के सात बच्चे देवेश कुमार, प्रशांत और पांच लड़कियां पूजा, लक्ष्मी, कोमल, रोशनी, प्राची हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। उनकी पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
खुलासे के लिए टीम ने खंगाले सीसीटीवी की फुटेज
एसएसपी के चार टीमों के गठन के बाद टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने घटनास्थल के पास पेट्रोल पंप, मीट की दुकान आदि पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। पुलिस गांव की रंजिश की वजह से हत्या होने की आशंका की दिशा में भी काम कर रही है कि कहीं पुरानी रंजिश के चलते तो हत्या नहीं की गई। वहीं मृतक के पिता महेश यादव ने किसी से भी रंजिश से इंकार किया है। कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं बल्कि पौवा की कीमत को लेकर बेटे की हत्या कराई गई है।
कांग्रेस के पदाधिकारियों ने किया सहयोग का आश्वासन
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने पार्टी के बृज भूषण गुर्जर, बफाती मियां, राजीव, अहमद अमजदी, मारूफ के साथ गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की। मृतक के बच्चों के बारे में जानकारी की। उन्होंने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अजीत यादव ने बताया कि सिंडिकेट के लोग कई बार मुकेश को दुकान का लाइसेंस देने के लिए फोन पर धमका चुके हैं। लाइसेंस देने से मना करने पर मुकेश की हत्या की गई है। उन्होंने हत्याकांड को शराब कारोबारियों की बर्चस्व की जंग बताया। कहा कि प्रदेश सरकार शराब माफियाओं पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। उम्मीद है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: खंभे से टकराई नोएडा जा रहे बुजुर्ग दंपति की कार...पति की मौत, पत्नी घायल
