बाराबंकी : पिता से मिलने जेल गई नर्सिंग छात्रा से ठगी, आरोपी 50 हजार रुपये, मोबाइल लेकर भागा
बाराबंकी : जेल में बंद पिता से मिलने गई नर्सिंग छात्रा का बैग लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया। बैग में 50 हजार रुपये के अलावा मोबाइल आदि था। छात्रा को फोन कर आरोपी ने धमकी दी है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर मजरे नन्दऊपारा की रहने वाली नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि वह 19 अप्रैल को अपने भाई के साथ जेल में बंद अपने पिता से मुलाकात करने गई थी। आरोपी ननकू पुत्र रामचंदर निवासी बोडामऊ थाना रामनगर वहीं मौजूद था। शिवानी के अनुसार उसके बैग में परिवार के चार सदस्यों के आधार कार्ड, कॉलेज फीस के लिए रखे गए 50,000 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन मौजूद थे।
आरोपी ननकू ने यह कहकर उसका बैग ले लिया कि वह मिलने के बाद उसे वापस कर देगा, लेकिन मुलाकात के बाद पीड़िता को आरोपी वहां नहीं मिला। आरोप है कि 6 मई को आरोपी ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी और पैसे तथा मोबाइल वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ससुर ने बहू से की अश्लील हरकतें, पति ने जताई सहमति
एक विवाहिता ने अपने पति ससुर व सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही ससुर ने उसके संग अश्लील हरकतें की। शिकायत पर पति ने डाटते हुए साफ कह दिया कि ससुराल में रहना है तो अब्बू जो कहें वह करना पड़ेगा।
थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा की रहने वाली विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका निकाह 2 दिसंबर 2023 को सद्दाम हुसैन से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों का रवैया बदल गया और दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू कर दी गई। विवाहिता का आरोप है कि पति, ससुर और सास ने अपाचे बाइक और कारोबार के लिए दो लाख रुपये की मांग की।
मना करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर ने कई बार रात में अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। जब उसने इस बात की शिकायत पति से की, तो उल्टा उसे ही डांट दिया गया और कहा गया कि अगर घर में रहना है तो जो मेरे बाबू कहेंगे वो करना पड़ेगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:- Lucknow News : जाम से कैसे मिलेगी राहत, जब एनएचआई पर सजती है आढ़त
