हरदोई: कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने भाई को लाठियों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां शराब के नशे में कहासुनी के बाद चचेरे भाई और भतीजो ने युवक के ऊपर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा दिया। शाहाबाद कोतवाली के अब्दुल्लापुर में गुरुवार की शाम हुई वारदात से वहां सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बताया गया है कि गुरुवार की शाम को शाहाबाद कोतवाली के अब्दुल्लापुर निवासी 38 वर्षीय बड़े लाल और उसके चचेरे भाई भइयालाल आपस में बैठे हुए बातें कर रहे थे, जैसा कि बताते है कि दोनों ने शराब पी रखी थी, बात होते-होते नोंकझोंक होने पर भइयालाल के पुत्र मान सिंह व अरविंद भी बीच में आ गए और बड़ेलाल का गिरेबान पकड़ कर उसे धमकाने लगे।
जब बड़ेलाल ने विरोध किया तो चचेरा भाई भइयालाल और उसके पुत्र लाठी उठा कर उसके ऊपर हमला कर दिया, सिर पर लाठी पड़ने से बड़ेलाल वहीं पर गिर गया, उसे ऐसी हालत में देख कर हमलावर भाग निकले।आनन-फानन में उसे सीएचसी टोंडरपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया है कि वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है,वहीं फील्ड यूनिट की टीम गहराई से छानबीन कर रही है। वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
