Bareilly Viral video-पति पर सवार हुआ वहशीपन ! पत्नी को घर की छत से उल्टा लटकाया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आंवला, अमृत विचार। पत्नी के साथ एक शख्स ने वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं। पत्नी को घर की छत से उल्टा लटका दिया। पड़ोसियों ने पति की ये हरकत देखी तो उसे बचाने पहुंचे। अब इस शख्स की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वजीरगंज बदायूं के गांव बनियाठेर निवासी रघुनाथ सिंह ने बताया कि उसने बहन डॉली की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह निवासी मोहल्ला लठैता, आंवला से की थी। दो दिन पहले रात 10 बजे उसकी बहन को पति नितिन सिंह ने मारा-पीटा और जान से मारने की नीयत से छत से उल्टा लटका दिया। उसे ऐसा करते देख मोहल्ले के कुछ लोगों ने महिला को नीचे से पकड़ लिया। मोहल्ले वाले न होते तो कुछ भी हो सकता था। पुलिस ने भाई की शिकायत के आधार पर नितिन सिंह, अमित सिंह, अमित की पत्नी और मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पति समेत चार लोगों पर FIR
पति की इस हैवानियत का पड़ोसियों ने वीडियो बना लिया। पड़ोसी समय पर नहीं पहुंचते तो महिला की जान भी जा सकती थी। आरोपी पति की इस हरकत में उसके घर वाले भी शामिल थे। लिहाजा महिला के भाई ने उसके पति समेत चार ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल आंवला पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शराब पीने का आदि है पति
वायरल वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी पति घर से फरार है। महिला को न सिर्फ उल्टा लटकाया गया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की गई थी। महिला के मायके वालों के मुताबिक आरोपी नितिन शराबी किस्म का व्यक्ति है। पहले भी कई बार शराब के नशे में हिंसक होता रहा है। लेकिन समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया था।

संबंधित समाचार