'लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम कर रहे प्रधानमंत्री', गुजरात समाचार पर ED के एक्शन से भड़के राहुल गांधी और खरगे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजु्रन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ आलोचना को लोकतंत्र की आत्मा बताते हैं और दूसरी तरफ सरकार के कार्यों की आलोचना करने वाले अखबार पर डंडा चलाकर लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम कर रहे हैँ। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने करीब सौ साल पुराने अखबार गुजरात समाचार के संस्थापक को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी आलोचना करने वालों की आवाज दबाने में संकोच नहीं करते हैं।
यह मीडिया की आजादी तथा लोकतंत्र की आवाज दबाने की साजिश है। खरगे ने कहा 'मोदी जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था — ‘आलोचना लोकतंत्र की आत्मा है।’ गुजरात समाचार एक 93 वर्ष पुरानी संस्था है जिसके वरिष्ठ संस्थापक बाहुबली भाई शाह जी को प्रवर्तन निदेशालय से गिरफ़्तार करवाकर मोदी जी ने सिद्ध किया है —‘आलोचकों को गिरफ्तार करना एक डरे हुए तानाशाह का पहला संकेत है।’
https://twitter.com/kharge/status/1923301887131922780
उन्होंने कहा 'जिसने भी इस सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठाई, और जिसने भाजपा से समझौता नहीं किया, उसको जेल जाना पड़ेगा। सरकार द्वारा स्वतंत्र मीडिया पर दबाव बनाकर, अपने हक़ में इस्तेमाल करना लोकतंत्र के लिए घातक है।'
राहुल गांधी ने कहा 'गुजरात समाचार को खामोश करने की कोशिश सिर्फ एक अख़बार की नहीं, पूरे लोकतंत्र की आवाज़ दबाने की एक और साज़िश है। जब सत्ता को आईना दिखाने वाले अख़बारों पर ताले लगाए जाते हैं, तब समझ लीजिए लोकतंत्र खतरे में है। बाहुबली शाह की गिरफ्तारी डर की उसी राजनीति का हिस्सा है, जो अब मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है।देश न डंडे से चलेगा, न डर से - भारत चलेगा सच और संविधान से।
8.jpg)
ये भी पढ़े : Free trade agreements से Scotch-Whisky पर आयात शुल्क में कटौती, भारतीय कंपनियों को होगा नुकसान
