लखीमपुर: छह माह से नहीं मिला वेतन, बैंक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

धौरहरा, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा धौरहरा सहित पूरे उत्तर प्रदेश के बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद भी छह माह से वेतन नहीं दिया जा रहा ऊपर से नया आदेश जितने प्रतिशत वसूली उतना ही भुगतान जारी किया गया है। कर्मचारी‌ वेतन विसंगति को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को बीते छह महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बैंक संचालक मंडल लखनऊ का तुगलकी फरमान जारी हुआ कि बैंक कर्मचारियों को अपना वेतन देने के लिए शत प्रतिशत ऋण वसूली किसानों से करनी होगी,

जो बैंक कर्मचारी जितने प्रतिशत वसूली करेगा, उसे उतने प्रतिशत ही वेतन मिलेगा। वेतन न मिलने के चलते आगरा जनपद के किरावली शाखा में कार्यरत कर्मचारी देवेंद्र कुमार यादव ने आत्महत्या कर ली थी। बैंक कर्मचारी संचालक मंडल लखनऊ के आदेश का विरोध करते हुए नो पे नो वर्क की तख्ती लेकर बैंक में बैठकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

साथ ही सहकारिता मंत्री को संबोधित ज्ञापन भी अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा के माध्यम से भेजा है। इस मौके पर धौरहरा शाखा प्रबंधक विजय कुमार वर्मा, सैय्यद इसरार अहमद, डोरी लाल, अनिल कुमार सिंह, रितुराज यादव आदि मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: हरियाणा से लौटे युवक का घर के पास मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  

संबंधित समाचार