बरेली: प्रेमिका के साथ कोतवाली पहुंचे प्रेमी की अचानक तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

नवाबगंज, अमृत विचार: तीन महीने पहले गायब हुए प्रेमी-प्रेमिका शुक्रवार को खुद ही नवाबगंज थाने पहुंच गए। पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रेमी की अचानक तबीयत खराब हो गई। पुलिस तुरंत उसे सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से स्थिति खराब होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एक गांव के दलित युवक का दूसरे गांव की पिछड़े वर्ग की एक युवती से प्रेम प्रसंग है। तीन महीने पहले दोनों घरों से गायब हो गए और कोर्ट मैरिज कर ली। युवती के पिता ने प्रेमी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुट गई।

पुलिस की सख्ती पर शुक्रवार को प्रेमी जोड़ा कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस ने प्रेमी को एक ओर बिठा दिया। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही थी कि तभी प्रेमी की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है युवक को घबराहट में हार्ट अटैक पड़ गया।

थाना प्रभारी राहुल सिंह ने तुरंत उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित गंगवार ने बताया कि उसकी हालत स्थित है और विशेष जांच के लिए बरेली रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते बैंक का लोन अधिकारी गिरफ्तार : पांच लाख मुद्रा लोन के बदले में मांगे थे 20 हजार रुपये

संबंधित समाचार