Bareilly: रामगोपाल यादव और भाजपा के मंत्री विजय शाह को भेजा जाए जेल-शहाबुद्दीन
बरेली, अमृत विचार। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने आतंकियों की बहन बताया था। वहीं सपा नेता राम गोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। अब इन दोनों ही नेताओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तौहीन के खिलाफ बताया है।
मौलाना ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी और उनके परिवार ने अपनी सारी जिंदगी देश की सेवा में लगाई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय युद्धाभ्यास में भारत का प्रतिनिधित्व किया और यूएनओ के शांति मिशन में भी भाग लिया। ऐसी निडर फौजी महिला को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री अजय शाह ने गलत बयान दिया। जिसे भारत की जनता माफ नहीं कर सकती है।
जबकि समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति को लेकर बयान दिया। उनका ये बयान महिला विरोधी, देश विरोधी और फौज के हौसलों को तोड़ने वाला है। लिहाजा वह भारत सरकार से मांग करते हैं कि इन दोनों ही नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए। ताकि भविष्य में कोई इस तरह की बयानबाजी नहीं कर सके।
