कानपुर: बिना सीमांकन करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं को दिलाया कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चौबेपुर/कानपुर, अमृत विचार। ब्लॉक क्षेत्र के पचोर व पेम ग्राम पंचायतों की सीमा पर ग्राम प्रधानों की गैर मौजूदगी में यहाँ के लेखपालों द्वारा सीमांकन कराये  बगैर भू माफियाओं को कब्जा दिलाने का आरोप पचोर ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान द्वारा लगाया गया है। ग्राम प्रधानों ने शनिवार को समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है।

मालूम हो कि ब्लॉक क्षेत्र के पचोर गांव के प्रधान चंद्रपाल व पूर्व प्रधान पीयूष मिश्रा ने शनिवार को समाधान दिवस बिल्हौर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि  बीते दिनों पेम गाँव के लेखपाल मोहित सचान व पचोर के लेखपाल रवि वर्मा द्वारा दोनों ग्राम पंचायत की सीमाओं का सीमांकन कराये बगैर करोड़ों रुपये कीमत की सरकारी जमीन पर भू माफियाओं को कब्जा दिला दिया गया।

उक्त जमीन पर भू माफियाओं ने सीमेंटेड बाउंड्री वॉल कर प्लाटिंग भी शुरू कर दी है। ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान ने दोनों गांवों की सीमा का सीमांकन किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा यहां के लेखपाल व ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में कराए जाने और बिना सीमांकन भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे हटाये जाने की मांग की है। डी एम ने मामले की जांच व कार्रवाई का आश्वासन ग्राम प्रधानों को दिया है।

संबंधित समाचार