रामपुर: सिलेंडर फटने से कबाड़ी झुलसा, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर,अमृत विचार: कबाड़ में सिलेंडर फटने से एक युवक झुलस गया। उसको आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ताशका निवासी साबिर उम्र 35 गंज थाना क्षेत्र में स्थित चौकी रज्जड़ में कबाड़ का काम करता है। वह रविवार को कबाड़ को हटा रहा था। 

इस दौरान कबाड़ में पड़ा सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे साबिर बुरी तरह से झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर आ गए।

उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है। पुलिस मौके पर लोगों से पूछताछ कर रही है। 

ये भी पढ़ें- बदायूं: बारिश में नहीं डूबेगा शहर, 6.88 करोड़ खर्च करके पालिका ने की तैयारी

संबंधित समाचार