राजस्थान: डूंगरपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 4 की मौत, कई अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना साबला थाना क्षेत्र में हुई। उसने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके कारण उसमें सवार कुछ लोगों को मामूली चोंटें लगीं। 

पुलिस ने बताया कि जीप में सवार लोग घायल हुए अपने परिजन को एम्बुलेंस में बैठा रहे थे लेकिन तभी तेज रफ्तार ट्रक उन्हें टक्कर मारता हुआ पलट गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई। साबला के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। मृतकों की पहचान लवजी पाटीदार, दयालाल, सविता और भावेश पाटीदार के रूप में हुई है। वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे।  

संबंधित समाचार