गोंडा में बड़ा हादसा: नहर से सटे गड्ढे में डूबकर तीनों बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोंडा, अमृत विचार। परसपुर डेहरास के मजरे अहेट में सरयू नहर से सटे एक गड्ढे में भरे पानी में रविवार को तीन मासूम बच्चों की डूब कर मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना से गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक बच्चों की पहचान निगम उर्फ राजाबाबू (9) पुत्र जिलेदार, राजन (10)पुत्र दयाशंकर व राज (10) पुत्र राम नरेश के रूप में हुई है।
वहीं गांव के लोगों ने सिंचाई विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना कट पॉइंट चेक किए नहर में पानी छोड़ दिया गया। पानी के रिसाव से नहर के किनारे बने गड्ढे मे पानी भर गया। रविवार को बच्चे खेलते समय गड्ढे में गिर गए और तीनों की डूबकर मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
