लखीमपुर: तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने ली मासूम की जान, गांव में मचा कोहराम
बेलरायां, अमृत विचार: कोतवाली तिकुनियां क्षेत्र क गांव बदालपुरवा में साइकिल चला रहे एक पांच साल के बच्चे को अवैध खनन कर मिट्टी भरकर जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम का लिए भेजा है।
गांव बदालपुरवा निवासी अशोक कुमार यादव का पांच वर्षीय पुत्र आनंद रविवार को घर के पास छोटी साइकिल चला रहा था। इसी बीच अवैध खनन कर मिट्टी भरकर निकली तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बच्चे को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक घायल आनंद को मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली समेत भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर परिजन व तमाम ग्रामीण पहुंच गए।
परिवार वाले आनन-फानन में बच्चे को लेकर तिकुनिया पीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चालक और वाहन की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, घायल की हालत गंभीर
