बाराबंकी : इलाज के नाम पर धर्मांतरण का प्रयास, 14 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

डेढ़ दर्जन लोग हिरासत में, निशाने पर दलित आबादी,बजरंग दल, विहिप ने पकड़ी गतिविधि, दी सूचना 

Attempt of conversion in Barabanki: बीमारी का इलाज करने के नाम पर दलित बस्ती के एक मकान में धर्म परिवर्तन का खेल चलता मिला। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने इस घर पर चल रहा आयोजन बंद कराकर कार के अलावा डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ जारी है। मौके पर एसडीएम व सीओ भी पहुंचे और जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बांकीपुर मजरे दुर्जनपुर की दलित बस्ती में राकेश उर्फ लाला मंगता के मकान में रविवार को कई ब्लॉकों से करीब एक सैकड़ा महिला पुरुष एकत्र थे। मकान की दूसरी मंजिल पर प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी, इनकी सूचना पर सफदरगंज थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही यहां हड़कंप मच गया। घर में घुसकर काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। छंदवल निवासी राधेश्याम गौतम इस कार्यक्रम का मुख्य कर्ताधर्ता बताया जा रहा जो राकेश के साथ मौके से भाग गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा गौतम बिरादरी के ही लोग मौजूद मिले। पुलिस को यहां पर एक वैगन आर कार क्रिश्चियन लॉकेट लटकता हुआ व दर्जनों बाइक खड़ी मिलीं।

कार्यक्रम में पत्नी और बहू के साथ शामिल होने आए ग्राम राम मंडई सूरतगंज निवासी श्रवण कुमार वर्मा, अवध राम गौतम ज्यौली सूरतगंज व विक्रम बहादुर गौतम आल्हेमऊ सूरतगंज ने बताया कि प्रार्थना के माध्यम से बीमारी ठीक करने के बहाने बुलाया गया था। ढोलक बजाकर हिंदी में अपने प्रभु का ज्ञान दे रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार इस घर में प्रत्येक रविवार को काफी समय से लोग आ रहे हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि इसकी जानकारी पहले से थी कि यहां प्रत्येक रविवार को इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है। आज जैसे ही यहां कार्यक्रम शुरू हुआ, मौके पर पहुंच गया और इसकी सूचना सफदरगंज पुलिस को दी।

इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अजय पाल पटेल, आयुष नाग आदि के साथ पहुंच गए। पुलिस ने कार कब्जे में लेने के साथ ही डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। थानाध्यक्ष सफदरगंज अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि भीड़ एकत्रित कर प्रार्थना की जा रही थी। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर एसडीएम प्रीति सिंह एवं सीओ सिटी ने भी पहुंच कर मामले की पड़ताल की। एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि जो आशंकाएं हैं उससे इमकार नहीं किया जा सकता। जांच पड़ताल के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Prayagraj : पीडीए के सचिव अजीत सिंह का तबादला निरस्त, शासन को लिखा था पत्र

संबंधित समाचार