Prayagraj : पीडीए के सचिव अजीत सिंह का तबादला निरस्त, शासन को लिखा था पत्र
Transfer of PDA secretary cancelled : प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के सचिव अजीत सिंह का तबादला रविवार को निरस्त हो गया है। अजीत सिंह सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज का तबादला महाप्रबंधक चीनी मिल संघ के पद पर हो गया था। पीडीए के उपाध्यक्ष डा अमितपाल शर्मा ने शासन को पत्र लिखकर सचिव अजीत सिंह का तबादला रोकने की मांग किया था। उपाध्यक्ष डा शर्मा ने शासन को बताया था कि सचिव अजीत सिंह के रहने से महाकुंभ के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और मुकदमों के निस्तारण में सहयोग मिलता है। इस पर शासन ने प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह का तबादला निरस्त कर दिया है।
विनीता सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज पर किया गया तबादला निरस्त करते हुए उनको अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व (एडीएम एफआर) प्रयागराज के पद पर नियुक्ति की गयी। बलिया निवासी अजीत सिंह पीसीएस -2012 बैच के मृदुभाषी, सरल स्वभाव और कार्यो के प्रति ईमानदार अधिकारी हैं। पब्लिक की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करते हैं। अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। माफिया अतीक अहमद सहित अन्य के अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई में सक्रिय रहते हैं। महाकुंभ के दौरान विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह ने प्राधिकरण के कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्वक पूरा कराया था जिसमें सड़कों का निर्माण, शहर के सौन्दर्यीकरण सहित अन्य कार्य थे, जो अवशेष कार्य थे उनको पूरा कराने में सचिव अजीत सिंह लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:- कन्नौज : बेटी को डोली पर नहीं बूढ़े कांधों पर दी अंतिम विदाई, शादी से कुछ घंटों पहले बिगड़ी तबीयत और चली गई जान
