Fire in the van : रेलवे क्रॉसिंग पर वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान...हादसे का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Fire in the van : केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार शाम बड़ी ही हैरतअंगेज नजारा सामने आया, क्रासिंग के पास ही खड़ी मारुति वैन आग की लपटों में घिरी धूं धूं कर जलती रही और चंद कदमों पर रेल पटरी से ट्रेनें गुजरतीं रहीं। वक्त रहते आग बुझा लेने से बड़ा हादसा टल गया। वैन जलकर खाक हो गई वहीं करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। 

जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 6 बजे चौकाघाट व बुढ़वल रेलवे ट्रैक से ट्रेनें गुजर रही थी जिसके चलते थाना क्षेत्र के केसरीपुर रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था। लगातार तीन ट्रेनों के गुजरने के चलते क्रॉसिंग के दोनों और महादेवा और रामनगर जाने वाले वाहन व राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और लोग रेलवे फाटक के खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान महादेवा की ओर जाने के लिए फाटक पर खड़ी मारुति वैन में अचानक आग लग गई। जिससे गेट पर खड़े लोगों में अफरातफरी मच गई।

सिलेंडर फटने के भय से राहगीर भागकर दूर खड़े हुए लेकिन ट्रेने लगातार गुजरती रही। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वैन जलकर स्वाहा हो चुकी थी। वैन चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मारुति वैन के नम्बर से जानकारी जुटाई तो गाड़ी मालिक की पहचान मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद नईम निवासी आलमबाग लखनऊ के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:- कन्नौज : छात्रा की मौत पर परिजनों का अस्पताल में तोड़फोड़, जीटी रोड पर जाम

संबंधित समाचार