पुलिस का अमानवीय चेहरा : फल विक्रेता की चौकी में पिटाई कर 20 हजार रुपये छीने, शिकायत पर एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

Barabanki police accused of harassment: मारपीट के मामले में जबरन सुलह का दबाव न बन पाने पर चौकी इंचार्ज व अन्य ने फल विक्रेता को मारपीट कर जेब से बीस हजार रुपये निकाल लिए। रुपये मांगने पर उसे चौकी से भगा दिया गया। मामले की शिकायत पर एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी मुबश्शिर की चार दिन पूर्व विपक्षी रईस पुत्र शफीक आदि से मारपीट हो गयी थी। जिसको लेकर पीडित मुबश्शिर ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी। शिकायत करने के बाद दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया गया। आरोप है कि मौजूद चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मी मौके का फायदा उठाते हुए मुबश्शिर पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे। जब बात नही बनी तो तलाशी लेने के बहाने उसकी जेब में रखा तरबूज, खरबूज की बिक्री का 20 हजार रुपया मारपीट कर निकाल लिया गया।
जमानत पर छूटने के पश्चात् युवक ने चौकी पहुंच कर पैसे मांगे तो आरोपी पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर उसे चौकी से भगा दिया और कहा कि दोबारा दिखाई दिये तो मुकदमें में फंसा कर जेल भेज देंगे। पीडित ने मामले की शिकायत एसपी से कर आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। एसपी ने सीओ फतेहपुर को मामले की जांच सौंपी है। सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है, सत्यता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी
बिजली चोरी पकड़ने गई लेसा टीम पर हमला
बिजली चोरी पकड़ने गांव पहुंची बिजली विभाग की टीम से ग्रामीण भिड़ गए। आरोप है कि ग्रामीणों ने टीम से हाथापाई की व नकद तीस हजार रुपये छीन लिए। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। विद्युत वितरण खण्ड सूरतगंज क्षेत्र के अवर अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार यादव के अनुसार रविवार की सुबह उन्हे सूचना मिली कि थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम इमामीपुर में कुछ लोगो द्वारा बिजली चोरी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद जेई अपनी टीम में मो0 अजीम इरशाद, निरंकार, सफीक के साथ गांव पहुंचे।
जहां पर टीम ने जांच शुरू की तो गांव के गुड्डू, राजू, संजय के साथ कई लोग एकत्रित हो गये। जांच का विरोध करते हुए यह लोग जेई व उनकी टीम के साथ हाथापायी करने लगे। आरोप है कि इस दौरान जेई की जेब में रखे 10 हजार व अन्य साथियों की पर्स में रखे 20 हजार रुपये के साथ ही मोबाईल छीन लिया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने सरकारी कागज छीनकर जांच टीम को मारा पीटा। घटना की जानकारी जेई ने स्थानीय कोतवाली में दी है। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।