बाराबंकी : सौ किलो गांजा दो कारों के साथ धरा गया तस्कर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ganja smuggler arrested:  एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से सौ किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, बरामद किया गया। साथ ही तस्करी में प्रयोग की जा रही दो लग्जरी गाड़ियाँ भी जब्त की गई हैं।

अभियान का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ ने किया। अमेठी के थाना गौरीगंज क्षेत्र में एक फैक्ट्री के पास लिंक रोड पर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान त्रिलोचन गिरि 47 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कैलाश गिरि निवासी ग्राम पूरे गोसाई थाना व जनपद अमेठी के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान त्रिलोचन गिरि ने खुलासा किया कि वह यह गांजा अमित कुमार नामक व्यक्ति से खरीदता था, जो मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह सस्ता गांजा लाकर ऊँचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमा रहा था। यह भी बताया कि वह लंबे समय से इस कार्य में लिप्त है और गिरफ्तार होने के दिन भी ग्राहक के इंतजार में था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में तस्करी से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की कड़ी को खंगालते हुए अन्य सहयोगियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस का अमानवीय चेहरा : फल विक्रेता की चौकी में पिटाई कर 20 हजार रुपये छीने, शिकायत पर एसपी ने सीओ को सौंपी जांच

संबंधित समाचार