लखीमपुर: नाले के किनारे घास काट रहे किसान पर मगरमच्छ ने किया हमला, हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना पलिया क्षेत्र में बजाज चीनी मिल के नाले के किनारे घास काट रहे गांव धोबिनपुरवा निवासी एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। वह उनकी दो अंगुलिया डबा गया। किसी तरह से किसान ने अपनी जान बचाई। घायल किसान को सीएचसी का अपचार किया गया, जहां से उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव धोबिनपुरवा निवासी किसान बाबू (40) बजाज चीनी मिल के नाले के निकट पशुओं के लिए घास काट रहे थे। इसी बीच नाले से निकले मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उनके हाथ की अंगुलियां मगरमच्छ के जबड़े में आ गई। उन्होंने शोरशराबा मचाते हुए किसी तरह से खुद को बचाया। शोर होने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने घटना की सूचना किसान के परिवार वालों को दी। मौके पर परिजन भी पहुंच गए। परिवार वाले घायल किसान को लेकर सीएचसी पलिया पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने हालत गंभीर देख किसान को जिला अस्पताल रेफर किया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जाति छुपाकर कर रहे थे शादी...बिना फेरों के लौट गई बारात
