पांच पेटी शराब के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार : पुलिस ने पांच पेटी शराब के साथ स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हीरानगर पुलिस चौकी के एसआई कृपाल सिंह और कांस्टेबल ललित नाथ गोस्वामी ने रविवार को चेकिंग दौरान रुद्राक्ष वाटिका हीरानगर के पास से स्कूटी सवार सौरभ गुप्ता पुत्र हरीश गुप्ता निवासी धनपुरी हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से 5 पेटी देसी शराब बरामद की। पुलिस ने स्कूटी सीज करते हुए शराब को कब्जे में लिया और सौरभ के खिलाफ धारा 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
