रामपुर: संपत्ति विवाद में कहासुनी के दौरान बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

टांडा, अमृत विचार। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर पीपली नायक निवासी 62 वर्षीय उमेश पुत्र ओमप्रकाश की सोमवार दोपहर अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई। ग्रामवासियों के अनुसार उमेश का अपने बेटे पवन से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे एक बार फिर उभरकर सामने आया। इससे पहले शनिवार को उमेश का पुत्रवधू नेहा (पत्नी पवन) से भी इसी मुद्दे पर कहासुनी हुई थी।

लगातार पारिवारिक तनाव और बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान उमेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद किसी परिजन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि बेटे पवन ने पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पत्नी लीलावती का रो-रोकर बुरा हाल है। वह विकलांग बताई जा रही हैं। मृतक की बड़ी बेटी हेमलता मायके में रह रही है, जबकि बहू नेहा शनिवार को विवाद के बाद अपने मायके बरेली चली गई थी। 

बेटा पवन फिलहाल गांव में ही मौजूद है। गांव में चर्चा है कि उमेश द्वारा पिछले दिनों जमीन बेची। सोमवार को बैंक से 50 हजार रुपये निकालने के चलते बेटे पवन से विवाद बढ़ गया था। लोगों का कहना है कि है कि यह मौत टेंशन के चलते हुई है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। कोतवाल ओमकार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक उमेश के तीन संतानें हैं, दो बेटियां और एक बेटा, सभी विवाहित हैं।पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

संबंधित समाचार