मुरादाबाद: दमकल की 14 गाड़ियों ने सुबह 5 बजे तक पाया आग पर काबू, कपड़ा व्यापारियों को हुआ 5 करोड़ का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

मुरादाबाद, अमृत विचार: रानी नांगल गांव में कपड़ा गोदामों में लगी आग इतनी भीषण थी कि 14 फायर टेंडर को आग पर पूरी तरह काबू पाने में 10 घंटे का वक्त लगा। इस अग्निकांड में लगभग 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र में टांडा रोड पर स्थित रानी नांगल गांव में पुराने कपड़ों का व्यापार होता है। इस गांव में पुराने कपड़ों के लगभग 500 छोटे-बड़े गोदाम हैं। इन गोदामों में कपड़ों की छंटाई का काम होता है। पहनने लायक कपड़ों को फेरी वाले गांव-गांव फेरी लगाकर बेच देते हैं। बाकी बचे कपड़े मुरादाबाद की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में प्रोडक्ट्स की सफाई के काम आते हैं।

रानी नांगल में बने एक ऐसे ही कपड़ा गोदाम में बीते सोमवार की रात आग सुलगना शुरू हुई थी। स्थानीय लोग इस आग की वजह शॉर्ट सर्किट बता रहे हैं। देखते ही देखते यह आग लगभग 70 कपड़ा गोदामों तक फैल गई थी। इससे पुलिस प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया।

मुरादाबाद के सभी 9 फायर टेंडर रानी नांगल पहुंच चुके थे। आग फैलता देख प्रशासन ने रामपुर और संभल के अलावा एक प्राइवेट फायर टेंडर को भी मौके पर बुला लिया था। पूरी रात फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिशें करते रहे। लेकिन आग को पूरी तरह नियंत्रित करते-करते सुबह के 5 बज चुके थे। रानी नांगल के प्रधान नवाब अली का कहना है कि अग्निकांड में लगभग 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: पेट्रोल पंप के नाम पर 15 लाख की ठगी, 8 पर FIR

संबंधित समाचार