दमुवाढूंगा और इंदिरानगर में सबसे ज्यादा टैंकर भेज रहा जल संस्थान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: शहर में बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट भी गहराने लगा है। शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को रोजाना पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र दमुवाढूंगा और इंदिरानगर हैं, जहां जल संस्थान को सबसे अधिक टैंकर भेजने पड़ रहे हैं। जल संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक सप्ताह में इन दोनों क्षेत्रों में अन्य इलाकों की तुलना में सबसे ज्यादा बार टैंकर भेजे गए। दमुवाढूंगा में प्रतिदिन औसतन 10 से 12 टैंकर और इंदिरानगर में 8 से 10 टैंकर पानी पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाइपलाइन से पानी या तो नहीं आ रहा या बेहद कम दबाव में आ रहा है, जिससे दैनिक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं।

इंदिरानगर निवासी रवीना ने बताया कि सुबह से लाइन में खड़े होकर टैंकर का इंतजार करना अब रोज की बात हो गई है। पाइपलाइन से तो हफ्ते में एक बार भी पानी ठीक से नहीं आता। वहीं दमुवाढूंगा के अमित जोशी कहते हैं, टैंकर के भरोसे कब तक रहेंगे, जल संस्थान को स्थायी समाधान निकालना चाहिए। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरस लोशाली ने बताया कि गर्मी और जलस्रोतों में कमी के कारण कुछ इलाकों में आपूर्ति बाधित हो रही है। शहर के जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या आ रही है, वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है। 

शहर में इन क्षेत्रों में भी परेशानी 
कुसुमखेड़ा, गौलापार, बनभूलपुरा, नवाबी रोड, राजपुरा, विकास नगर, बैंक कॉलोनी, नवाबी रोड, अमरावती कॉलोनी, मानस बिहार, आनंद बिहार और नारायण नगर इन  प्रमुख क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे ज्यादा बनी रहती है। जल संस्थान के 14 टैंकर इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करते हैं। गर्मी के चरम पर पहुंचने पर इन क्षेत्रों में अगर उचित व्यवस्था विभाग ने नहीं की, तो यहां और अधिक पानी की समस्या हो सकती है। 

 

संबंधित समाचार