UPSC IFS Result 2025 Topper List: यूपीएससी ने जारी किया रिजल्ट, इतने उम्मीदवार हुए पास, कनिका अनभ ने किया टॉप
12.png)
लखनऊ, अमृत विचारः लंबे इंतजार के बाद अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। यह परीक्षा दो चरणों में हुई थी। जहां पहले चरण की लिखित परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि इंटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल से 2 मई 2025 तक किया गया।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- upsc.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- ‘नया क्या है’ सेक्शन पर करें क्लिक।
- "IFS Final Result 2024" पर क्लिक करें।
- सामने खुलने वाली PDF में अपना रोल नंबर ‘Ctrl+F’ दबाकर चेक कर सकते हैं।
UPSC सुविधा केंद्र से लें मदद
अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट या चयन प्रक्रिया को लेकर कोई भी जानकारी समझ नहीं आ रही है। तो वे यूपीएससी के सुविधा काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। यह काउंटर यूपीएससी भवन में परीक्षा हॉल के पास खुला हुआ है और यहां सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच उम्मीदवार आकर कर सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार 011-23385271 या फिर 011-23381125 पर कॉल भी कर सकता है।
UPSC IFS Result 2025 Topper List: टॉपर्स की सूची
- कनिका अनभ
- खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार
- अनुभव सिंह
- जैन सिद्धार्थ पारसमल
- मंjunath शिवप्पा निडोनी
- संस्कार विजय
- मयंक पुरोहित
- सनिष कुमार सिंह
- अंजलि सोनधिया
- सत्य प्रकाश
- चड्ढा निखिल रेड्डी
- विपुल गुप्ता
- येदुगुरी ऐश्वर्या रेड्डी
- रोहित जयराज
- वंशिका सूद
- प्रतीक मिश्रा
- नम्रता एन
- दिव्यांशु पाल नगर
- प्रणय प्रताप
- राहुल गुप्ता
यह भी पढ़ेः डिप्टी सीएम का अखिलेश यादव पर पलटवार, DNA पर कहा... कितना याद दिलाऊ? थीसिस लिखवाकर भिजवा दूंगा