शाहजहांपुर: फाइनेंसर बनकर युवक से मारपीट, 20 हजार नकद लूट ले गए आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

खुटार, अमृत विचार: बाइक सवार युवकों ने खुद को फाइनेंसर बताकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे गांव नगरा निवासी शाहरुख को रास्ते में लोग लिया और गाली गलौज कर पिटाई की। बाद में 20 हजार रुपये की नकदी छीन कर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पीड़ित ने एक नामजद और उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।

गांव नगरा गांव निवासी शाहरुख ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम करीब छह बजे वह अपने घर से एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से सीतापुर सहारु जा रहा था। खुटार मेन रोड पर पुरानी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास पहुंचा। तभी चार बाइकों से पांच लोग पहुंचे और उसकी बाइक के आगे लगा दी। इसमें एक युवक जान पहचान का था और चार युवक उसके साथी थे। बाइक सवार पांच लोगों ने नीचे उतरकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे पीट दिया। उक्त युवकों ने पीड़ित की जेब में रखी 20 हजार रुपये छीन लिए। 

उक्त युवकों ने अपने आपको एक कंपनी का फाइनेंसर बताने लगे। पीड़ित शाहरुख के आईडी प्रूफ मांगने पर उक्त युवक फिर से पिटाई करने लगे। जबकि बाइक में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त सभी युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बाइक व नकदी लेकर चले गए। पीड़ित शाहरुख ने थाने पहुंच कर तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सुसाइड से पहले बनाया वीडियो...ससुराल वालों पर ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

संबंधित समाचार