बस्ती में महिला का मिला अधजला शव, नहीं हो सकी पहचान, CCTV खंगाल रही पुलिस
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव अधजली हालत में मिलने से सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है।
महिला की पहचान का पता लगा रही पुलिस
पुलिस की ओर से बताया गया कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाजार मोहल्ले मे एक महिला का अधजला शव पाया गया है। शव की पहचान नही हो पायी है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कई टीमें गठित की गयी है जो आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रहे है और लोगो से पूछतांछ कर रहे है। पुलिस सूत्रो ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मरने का कारण पता चल सकेगा।
ये भी पढ़े : Basti News: बस्ती में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, चार लोगों की दर्दनाक मौत
