कासगंज: ई-रिक्शा खराब हुई तो पैदल चले मां-बेटा...मगर सड़क पर मौत बनकर दौड़ा ट्रैक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर से दवा लेकर जा रहे मां-बेटे को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल मां-बेटे को अलीगढ़ रेफर किया गया। रास्ते में बेटे की मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सोरोंजी क्षेत्र के ग्राम नगला बगिया निवासी गीता पत्नी हरिओम सिंह अपने छह वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ सोमवार की शाम शहर के नबाब मोहल्ला में एक निजी चिकित्सक के यहां दवा लेने आई थी। बेटे को जुकाम व बुखार था। दवा लेने के बाद जब वह लगभग सात बजे ई-रिक्शा से वापस जा रही थी। किलोनी के गांव के समीप ई-रिक्शा की बैट्री डाउन हो गई। जिसके बाद वह पैदल जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनमें टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही गंभीर घायल हो गए। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटे को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से दोनों को डॉक्टर ने गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ ले जाते समय बेटा ऋषभ ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मां गीता को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया।
 
सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे में है।  चालक मौके से फरार है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चालक की तलाश जारी है। सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से मृतक बालक ऋषभ अपने दो बहनों के बीच अकेला भाई था। उसकी एक बहन राशि सात वर्ष एवं दूसरी बहन राखी उम्र दो वर्ष है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

संबंधित समाचार