शाहजहांपुर: एडीएम का पांच पेट्रोल पंप पर छापा, तीन पर मिली भारी अनियमितताएं

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पेट्रोल पंपों से जन सुविधाएं नदारद रहने की मिल रही शिकायतों के बाद एडीएम वित्त ने मंगलवार को जिले के पांच पेट्रोल पंप पर छापा मारा। इस दौरान तीन पेट्रोल पंप पर जन सुविधाओं का भारी आकाल पाया गया। कहीं शौचालय बंद मिला तो कहीं गंदा पाया गया। कहीं मुफ्त हवा की सुविधा नहीं मिली तो कहीं स्टॉक बोर्ड अपडेट नहीं पाया गया। तीनों पेट्रोल पंप को नोटिस जारी कर एडीएम ने तीन दिन में जवाब मांगा है। अगर तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो पंपों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने जिलापूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के साथ मंगलवार को पांच पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया गया। नॉर्थ सिटी भारत पेट्रोलियम निकट पुलिस लाइन शाहजहांपुर पर पुरुष शौचालय गंदा मिला, महिला शौचालय बंद मिला, स्टॉक बोर्ड अपडेट नहीं पाया गया। कंप्लेन रजिस्टर, मुफ्त हवा आदि की सुविधा नहीं पाई गई। भारी अनियमितताएं देख एडीएम ने तुरंत ही पेट्रोल पंप को नोटिस जारी किया। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम सिंधौली पर छापा मारा। यहां पुरुष व महिला शौचालय अत्यधिक गंदा मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लंबे समय से शौचालय की सफ़ाई नहीं की गई है। शौचालय के लिए साइन बोर्ड नहीं लगा था। स्टॉक बोर्ड भरा हुआ नहीं पाया गया। कंप्लेन रजिस्टर नहीं मिला, मुफ्त हवा, रेडिएटर पानी आदि नहीं मिला। यहां भी एडीएम ने नोटिस जारी कर दिया।
इसके बाद एडीएम देवी पेट्रोलियम भटपुरा चंदू पुवायां पर पहुंचे। यहां महिला-पुरुष शौचालय गंदा मिला। महिला-पुरुष शौचालय अलग-अलग लिखा नहीं पाया गया। मुफ्त हवा, पानी, रेडिएटर पानी, कंप्लेन रजिस्टर आदि नहीं मिला। स्टॉक बोर्ड अंकन नहीं पाया गया। एडीएम ने पंप संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। इसके बाद एडीएम ने केपी फिलिंग स्टेशन और नायरा पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। यहां महिला और पुरुष दोनों शौचालय साफ मिले।
पहली बार में लगेगा 10 हजार जुर्माना
एडीएम ने जांच के दौरान पाया कि तीनों पेट्रोल पंप मार्केटिंग डिसिप्लीन गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में तीनों पेट्रोल पंपों को अपना पक्ष रखने के लिए तीन दिन का समय दिया गया। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर प्रथम बार 10,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार 25000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। एडीएम ने बताया कि तीसरी बार आपूर्ति एवं बिक्री निलंबित कर दी जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी पेट्रोल पंपों के स्वामियों की होगी। इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
मीडिया से मिल रही थी शिकायत
आए दिन मीडिया, जन शिकायत प्रकोष्ठ आदि के माध्यम से पेट्रोल पंपों पर अनियमितताएं किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद एडीएम की ओर से यह कदम उठाया गया। शिकायत मिल रही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग एवं विभिन्न राजमार्गों पर स्थित पेट्रोल पंपों के महिला-पुरुष शौचालय की साफ सफ़ाई , मुफ्त हवा, रेडियेटर पानी, स्वच्छ प्रसाधन आदि की सुविधा संतोषजनक नहीं है। तमाम शौचालय जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। कुछ पेट्रोल पंपों में ताला बंद होने की शिकायत भी थी। इसी को देखते हुए छापा मार कार्रवाई की गई। अब जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि जिले के सभी पेट्रोल पंप पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पेट्रोल पंपों के स्वामियों/ मैनेजर की मीटिंग आज 21 मई को होगी।