यूपी के हरदोई में पुलिस-बदमाश में मुठभेड़, पैर में लगी गोली, पकडे गए सभी शातिर चोर
13.jpg)
हरदोई। सड़क किनारे खड़ी बाइक उठा कर भाग निकले शातिर चोर को पकड़ने के लिए पुलिस नाकेबंदी कर छानबीन कर रही थी, उसी बीच बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए गोली चलाई,जो 25 हज़ार के ईनामी चोर के लगी और उसे पकड़ लिया गया। जिसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखे के अलावा बाइक भी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर चोर ने अपने साथियों के साथ साल 2024 में संडीला में एक घर से ज़ेवर, कैश और रिवाल्वर चोरी किया था,उसके 4 साथियों को पहले ही मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है, लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया था।
बताया गया है कि मंगलवार को सण्डीला कस्बे के रोहित कुमार त्रिवेदी पत्र कमलेश कुमार बाइक से गौसगंज जा रहा था,वह रास्ते में रुक कर पेशाब करने लगा,उसी बीच एक युवक उसकी बाइक उठा कर वहां से भाग निकला। सण्डीला पुलिस ने रोहित कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर एसपी नीरज कुमार जादौन के एक्शन पर अलर्ट हो गई और इलाके की नाकेबंदी कर छानबीन करते हुए बेनीगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी,उसी बीच एक बाइक आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह संडीला की तरफ भागा और राजकीय पालिटेक्निक के पास गिर पड़ा, पुलिस के घेरने पर उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
बचाव में पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली लगने से वह गिर पड़ा,पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। पकड़ा गया शहनूर पुत्र इस्हाक जोकि पिहानी का रहने वाला है और कांशीराम कालोनी संडीला में रह रहा था। शहनूर ही रोहित कुमार की बाइक उठा कर भागा था, उसके पास से तमंचा, कारतूस और उसके खोखे के अलावा बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस से हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। उसने अपने साथियों के साथ पिछले साल 5 सितंबर में संडीला के अब्बास नगर के एक घर से ज़ेवर, कैश और लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी की थी। 3 जनवरी 2025 को पुलिस से हुई मुठभेड़ में उसके चार साथियों को पकड़ कर उनके पास से चोरी किए गए ज़ेवर, 39 हज़ार 660 कैश और लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया जा चुका है, शहनूर फरार था, एसपी ने उसके ऊपर 25 हज़ार का ईनाम रखा था।
पहले हुई मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर
हरदोई। इसी साल 3 जनवरी को संडीला पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार के ईनामी शहनूर के साथियों में कानपुर देहात का रहने वाला अरमान उर्फ शफकत अली पुत्र रहमत अली जोकि कांशीराम कालोनी संडीला में रह रहा था, इसके अलावा संडीला कस्बे के मण्डई निवासी हसरत अली पुत्र साबिर और कासिमपुर थाने के ढकवा निवासी मोहम्मद समीर पुत्र सत्तार अली व उसके भाई सोहेल पकड़े जा चुके है।
सबसे ज़्यादा संडीला में दर्ज है केस
पुलिस के मुताबिक पिहानी का रहने वाला और सण्डीला की कांशीराम कालोनी में रह कर वारदातों को अंजाम तक पहुंचाने वाले शहनूर के खिलाफ सबसे ज़्यादा संडीला कोतवाली में धारा 331 के मामले दर्ज है, साथ ही बेनीगंज व पिहानी कोतवाली और हरियावां थाने में भी संगीन मामले दर्ज है।
ये भी पढ़े : प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ पिया जहर, महिला की मौत, युवक पहुंच गया जेल