भदोहीः पहले की कोर्ट मैरिज फिर ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी युगल, युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो बच्चों के पिता और एक युवती ने अदालत में विवाह के बाद गांव से निष्कासन के फरमान से आहत होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

चौरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की रात कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास हुई। दोनों वाराणसी से ऊंचाहार जा रही एक मालगाड़ी के सामने कूद गए। मृतक की पहचान रोहित कुमार यादव (28) और घायल युवती की पहचान काजल गौतम (24) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रोहित कुमार यादव की शादी निशा देवी से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। रोहित और काजल करीब एक साल से एक दूसरे से संपर्क में थे और शादी करना चाहते थे। शनिवार को रोहित और काजल दोनों घर से निकल गए थे। 

रमेश कुमार ने बताया कि दोनों की अलग जाति और रोहित के पहले से शादीशुदा होने को लेकर उसकी पत्नी निशा देवी ने एक शिकायती पत्र भी उप जिलाधिकारी अरुण गिरी को सोमवार को दिया था। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले घर से निकले रोहित और काजल ने सोमवार को अदालत में विवाह कर लिया और मंगलवार देर शाम सोनहर महुवा पट्टी स्थित घर पहुंचे जहां दोनों को देख उनके परिजनों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया और तुरंत गांव छोड़कर जाने को कहा। इसके बाद दोनों वहां से निकल गए और ट्रेन के सामने कूद गए।

यह भी पढ़ेः ISI Agent शहजाद ने कई युवकों को भेजा था पाकिस्तान, ATS ने खंगाली कुंडली, पाक हाई कमीशन से भी जुड़े तार

संबंधित समाचार