Bareilly: स्पीड लिमिट बोर्ड का पता नहीं...धड़ाधड़ कट रहे चालान 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में पुलिस तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन शहर की किस सड़क पर किस रफ्तार से गाड़ी चलाना है, ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस और न ही सड़क निर्माण करने वाले विभाग ने स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाएं हैं।

शाहजहांपुर रोड पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास ऑटो और बाइक का स्पीड लिमिट का बोर्ड लगा है, लेकिन कार की लिमिट का बोर्ड नहीं है। इसके बावजूद कार के चालान किए जा रहे हैं। शहर से सटे प्रमुख मार्गों की बात करें तो पीलीभीत बाईपास रोड, शाहजहांपुर रोड, नैनीताल रोड पर कुछ स्थानों पर ही स्पीड बोर्ड लगाकर अधिकारियों ने इतिश्री कर ली।

शहर या राजमार्ग पर पुलिस इंटरसेप्टर वाहन की मदद से ओवर स्पीड वाहनों को पकड़कर जुर्माना वसूल रही है। पूछने पर कहा जाता है कि 40 किमी प्रतिघंटा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सड़कों पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएचएआई और ग्रामीण इलाकों में लोक निर्माण विभाग की होती है।

संबंधित समाचार