लखीमपुर खीरी: एग्जॉस्ट फैन तोड़कर मोबाइल शॉप में एक लाख की चोरी

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बुधवार की रात कस्बे में स्थित एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया। एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर दुकान में घुसे चोर पांच हजार की नकदी, लैपटॉप समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। वारदात ने कस्बे की गश्त व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
थाना मिमौती के गांव दरी नगरा निवासी सोनेलाल उर्फ सोनू वर्मा की कस्बा नीमगांव में मोबाइल शॉप है। जिसमें मोबाइल की रिपेयरिंग भी की जाती है। दुकान मालिक सोनू वर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचा और शटर खोला तो देखा कि दुकान में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। एग्जॉस्ट फैन टूटा था। इससे साफ है कि चोर एग्जॉस्ट फैन तोड़कर होल के जरिए दुकान में दाखिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोर एक लैपटॉप, 12 की पैड और तीन एंड्रायड मोबाइल, पांच हजार रुपये की नकदी समेत करीब एक लाख रुपये का सामान बटोर ले गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
घर में घुसे चोर दस हजार की नकदी-जेवर चोरी
खमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि एक घर में घुसे दो युवक अलमारी में रखे दस हजार रुपये और जेवर चोरी कर भाग निकले। आहट मिलने पर महिला की आंख खुल गई। उसने भागते हुए दोनों युवकों को पहचान लिया। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। गांव दरिगापुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके घर में रात करीब दो बजे आरोपी दीपू भार्गव व निजामुद्दीन घुस आए। अलमारी में रखे दस हजार रुपये और चांदी की पायल, बिछिया चोरी कर लिया। दोनों को भागते हुए उसकी भाभी अनीता देवी ने देखा तो शोर मचाया। तब तक दोनों आरोपी जा चुके थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक खमरिया ओपी राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।