भागवत कथा में हाथ साफ करने वाला दिल्ली का गिरोह हत्थे चढ़ा
हल्द्वानी, अमृत विचार : भागवत कथा में महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र छीनने वाले दिल्ली के गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। ये शातिर महिलाओं का गैंग है, जो भारत के कई राज्यों में इसी पैटर्न पर वारदातों को अंजाम देता है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।
गुरुवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि तीन महिलाओं के गले से मंगलसूत्र और चेन लूटने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि तीन वृद्ध महिलाओं के साथ यह घटना ऊंचापुल स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में घटी। जिसके बाद घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मुखानी पुलिस के साथ एसओजी को भी आरोपियों की धरपकड़ में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालती पुलिस ने तीन आरोपियों को गुसाईपुर तिराहे से धर दबोचा।
इनमें कल्याणपुरी दिल्ली निवासी मयूरी पत्नी सुशील कुमार, मयूरी का पति सुशील कुमार पुत्र जगदीश और संतोष पत्नी अनिल है। जबकि चौथी आरोपी कल्याणी पूर्वी दिल्ली निवासी भावना पत्नी चंद्रकांत फरार है। आरोपियों से लूटी गई दो चेन और एक मंगलसूत्र के साथ घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की गई है। साथ ही पुलिस टीम को ढाई हजार इनाम की घोषणा की गई है।
