भुलियापुर मोड़ पर भीषण सड़क हादसा: पिकअप पलटने से रेलवे कर्मचारी की मौत, आधा दर्जन श्रमिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Karnailganj accident:  गोंडा-लखनऊ मार्ग पर स्थित करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भम्भुआ पुलिस चौकी अंतर्गत भुलियापुर मोड़ के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे कर्मियों और श्रमिकों को लेकर जा रही एक पिकअप वाहन का एक्सेल अचानक टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और पलट गया। हादसे में एक रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राहिल के रूप में हुई है, जो रेलवे का कर्मचारी बताया जा रहा है। पिकअप में सवार सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो रेलवे में काम करते हैं। घायलों में आसिफ शेख, मुबारक, नूरआलम, क़ुतुबउद्दीन और शम्भू शामिल हैं।

इनमें से आसिफ शेख, क़ुतुबउद्दीन, मुबारक और शम्भू को करनैलगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें:- Barabanki Accident : सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत

 

संबंधित समाचार