पीलीभीत: इंदौर की तर्ज पर बनाएंगे आदर्श जिला, समस्त निकायों में होगा काम...डीएम ने गिनाई प्राथमिकताएं
पीलीभीत, अमृत विचार। नवागत डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को क्रियान्वयन करने के साथ ही इंदौर की तर्ज पर पीलीभीत को आदर्श जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा। निकायों में स्वच्छता समेत अन्य प्राथमिकता वाले कार्य कराए जाएंगें। सड़कों पर घूम रहे छुट्टा पशुओं से भी निजात दिलाई जाएगी।
नवागत डीएम ने कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन गुरूवार को गांधी सभागार में प्रेस वार्ता कर प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाएगा। इसके साथ ही इंदौर की तर्ज पर पीलीभीत को आदर्श जिला बनाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका पीलीभीत समेत अन्य निकायों में स्वच्छता संबंधी कार्यों के साथ प्राथमिकता वाले कार्य कराए जाएंगें। इस स्वच्छता मुहिम की शुरुआत भी कलेक्ट्रेट से ही की जाएगी। उन्होंने गोवंश संरक्षण पर भी प्राथमिकता से कार्य करने की बात कही। कहा कि आईजीआरएस समेत अन्य संदर्भों पर भी गंभीरता से कार्य किया जाएगा। नियमित रूप से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करने वाले 10 शिकायतकर्ताओं का क्रॉस सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने जनपद में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी पर कहा कि जनपद के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर संबंधित विभागों के सहयोग से सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगें। उन्होंने कहा कि विभागों में कमियां होने की जानकारी मिली है, उन पर कड़ाई से काम किया जाएगा। गलत कार्य करने वालों सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण, बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर भी गंभीरता से कार्य करने की बात कही। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर भी मौजूद रहे।
चार्ज लेने के कुछ देर बाद ही एक्शन मोड में आए
बता दें कि नवागत डीएम ने बुधवार देर रात जनपद में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इधर कार्यभार ग्रहण करने के कुछ देर बाद ही डीएम एक्शन मोड में देखे गए। दरअसल नवागत डीएम को शहर में घुसते ही जहां-तहां छुट्टा पशुओं के झुंड देखने को मिले। कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर भी लगे हुए थे। इस पर नवागत डीएम ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक साबिर अली को तलब कर खासी नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। इधर गुरुवार सुबह भी नवागत डीएम ने नगर पालिका के जिम्मेदारों को तलब किया और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: रंजिशन युवक के सीने में मारी गोली...लिफ्ट लेकर कोतवाली पहुंचा घायल, सुनाया दुखड़ा
