पीलीभीत: अब अधिवक्ताओं ने की शिकायत, बोले मजार कर दी क्षतिग्रस्त... खड़ी की दीवार!
पीलीभीत, अमृत विचार। कचहरी के आगे स्थापित की गई कॉलोनी में मजार का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। एक तरफ विहिप बजरंग दल के विरोध के बाद बताते हैं कि कॉलोनी से जुड़े जिम्मेदारों ने मजारनुमा आकृति को खुद हटाने की बात कही है। एसडीएम मामले की जांच कर रहे है। इधर, अब इससे जुड़ी एक शिकायत डीएम तक पहुंची है। जिसमें अधिवक्ताओं ने मजार को क्षतिग्रस्त करने समेत कई आरोप लगाए हैं।
डीएम से की गई शिकायत में कहा है कचहरी के आगे हजरत सैय्यद शाह मियां का दशकों पुराना लिंटरपोश मजार स्थित है। आसपास की जमीन पनर आवासीय कॉलोनी विकसित की जा रही है। कॉलोनी के विकास के दौरान मजार को तोड़ने और क्षतिग्रस्त करने के उद्देश्य से चारों तरफ दीवार रातों रात खड़ी कर दी गई। 19 मई की रात को मजार क्षतिग्र्रस्त कर दी गई। जानकारी होने पर जब लोग पहुंचे तो देखा कि चारों तरफ दीवार बना दी गई है। गेट लगाकर उसे बंद भी कर दिया है। इसके बारे में पूछने पर सभी अनभिज्ञता जता गए। आरोप लगाया कि कॉलोनी बनाने वालों ने अवैधानिक रुप से इसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। मांग की गई कि मजार की पुन: मरम्मत कराई जाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। शिकायत पत्र में अशहर हुसैन, शोएब खां, मोहम्मद अरशद, नाहिद हसन, इश्त्याक हुसैन, नदीम कुरैशी, मोहन गिरि, तारिक अली बेग, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद दानिश चौधरी,ख मोहम्मद इमरान, आमिर खान, फैजान अली खान, अंशुल गौरव सिंह, आशीष सिंह, निशात अनवार आदि अधिवक्ताओं के हस्ताक्षर थे। फिलहाल इस पूरे मामले की एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता जांच कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी पर हमला करने की कोशिश का भी लगा आरोप
इसी कॉलोनी को लेकर परिसर में स्थित मंदिर के पुजारी ने भी डीएम से शिकायत की है। जिसमें कहा है कि मंदिर के पास में कॉलोनी का निर्माण कराया गया है। कई सालों से मंदिर मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के आने जाने का रास्ता भी रहा है। मगर, नियम विरुद्ध तरीके से इस रास्ते को बंद कर दिया। मंदिर के मुख्य द्वार पर दो ट्रांसफार्मर भी रख दिए गए और सटाकर नया गेट लगा दिया है। आरो है कि 21 मई को पुजारी पर हमला करने की कोशिश की गई और धमकाया। सुनवाई न होने पर धरना प्रदर्शन आदि की चेतावनी दी गई। इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, आशुतोष शर्मा, जॉली गुप्ता, पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
