लखीमपुर खीरी: तिकुनिया पुलिस की फर्जी मोहर लगाकर खुद ही सत्यापित किए जमानत के कागजात

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उत्तर निघासन रेंज पर दर्ज केस के आरोपी की जमानत कागजातों में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जमानतदार ने अपने अधिवक्ता की सांठगांठ से तिकुनिया पुलिस की दो मोहरे बनवा लीं और रिपोर्ट बनाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। शक होने पर जब पैरोकार को बुलाकर कोर्ट में मोहर और हस्ताक्षर का मिलान कराया गया तो दोनों भिन्न मिले। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

सदर कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि थाना निघासन क्षेत्र में स्थित उत्तर निघासन रेंज पर दर्ज केस के आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंदा की जमानत के लिए कोतवाली तिकुनिया के गांव खैरटिया निवासी गुरमीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह ने अपने कागज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दाखिल किए थे। जमानत तस्दीकी के लिए कागज कोतवाली न भेजकर आरोपी गुरमीत सिंह और उसके अधिवक्ता कुलदीप गोस्वामी निवासी लखीमपुर ने आपसी मिलीभगत कर फर्जी तरीके से स्वयं लेकर सत्यापित कर लिया। कोतवाली की फर्जी दो मोहरों को बनवाकर रिपोर्ट पर फर्जी हस्ताक्षर कर जमानत तस्दीकी कोर्ट के सामने पेश की गई। कोर्ट लिपिक ने शक होने पर कोतवाली के पैरोकार को बुलाकर रिपोर्ट की तस्दीक कराई तो मोहर और अधिकारी के हस्ताक्षर भी भिन्न पाए गए। प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया अमित सिंह भदौरिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। साथ ही कोतवाली सदर पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। सदर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेः फील्ड मार्शल नहीं ‘‘राजा’’ बना देते.... आसिम मुनीर के प्रमोशन पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज 

संबंधित समाचार