मुरादाबाद : 20 वर्ष की आयु पूरी कर चुके आंगनबाड़ी भवनों का होगा नवीनीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लोक निर्माण विभाग निरीक्षण कर देगा ऐसे केंद्रों की रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में 2772 वर्ष पुराने आंगनबाड़ी केंद्रों में कई सौ केंद्र अपनी आयु पूरी कर चुके और जर्जर हालत में है। जिसमें कुछ तो खंडहर में तब्दील हो चुके है। जिनके स्थान पर उन केंद्रों का संचालन कहीं किराए की मकानों में हो रहे तो कहीं पंचायत भवन के कमरे में उनका संचालन किया जा रहा है। निदेशालय ने ऐसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन की सूची और लोक निर्माण विभाग के द्वारा निरीक्षण करा कर उनके नवीनीकरण किए जाने रिपोर्ट मांगी है। विभाग की ओर से ऐसे केंद्रों का चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है। 175 भवनों भी खस्ता हालत में है। जो बच्चों के लिए जानलेवा खतरा बने हुए है।

शुक्रवार जिला कार्यक्रम अधिकारी जानकी देवी ने बताया कि जनपद में लगभग 250 से 300 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन पूरी तरह खराब हो चुके हैं। विभाग की ओर से ऐसे भवनों को चयनित किया जा रहा है। विभाग के निदेशालय को इनके नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसमें निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार जिस भवन की आयु 20 वर्ष से ऊपर हो और वह खराब हालत में आ चुका हो, उसका ही ध्वस्तीकरण के बाद उसका नवीनीकरण कराने बात कही है। जिसके लिए ऐसे भवनों का लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट ही मान्य होगी। इसके लिए जिला अधिकारी अनुज सिंह को ऐसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लोक निर्माण विभाग से निरीक्षण कराने के लिए पत्र लिखा है। जिसके बाद ऐसे को सभी खराब पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट भेजी निदेशालय भेजी जाएगी। जिससे सभी केंद्रों नवीनी करण कराया जाना संभव होगा। उन्होंने बताया कि जिन केंद्रों की मरम्मत नहीं हुई है और वह भी जर्जर हालत में आ चुके हैं ऐसे 175 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। जिनकी मरम्मत के जिला अधिकारी को पत्र लिखा गया था। जिस पर उन्होंने शासन इनकी मरम्मत के कार्य कराने संस्तुति कर निदेशालय को प्रस्ताव भेजा है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: तेंदुए की दहशत...वन विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

संबंधित समाचार