नहीं रहे फेमस एक्टर मुकुल देव, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने हुनर का लोगों में छा जाने वाले फेमस एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है। एक्टर ने 23 मई की रात को दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर सामने आते ही पूरे बॉलीबुड में शोक की लहर है। मुकुल के परिवार वोलों को भी तगड़ा झटका लगा है। 

बीमार थे मुकुल, चल रहा था इलाज

मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है। विंदू दारा एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें ये बात बताई है। साथ ही कहा कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे। अस्पताल में उनका इलाज भी चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। 


विंदू ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब कभी भी खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को सबसे अलग-थलग कर रहे थे। वो घर से बाहर भी कम ही निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। 

दीपशिखा नागपाल हुई भावुक

अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने जाहिर किया अपना दुःख। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी इस बात का समझ ही नहीं आ रहा है की मुकुल देव अब नहीं रहे। 

2025

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने मुकुल को "प्रतिभाशाली कलाकार और नेक दिल इंसान" के रूप में याद किया और राहुल देव व उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। नील नितिन ने लिखा, "प्रिय मुकुल के इतनी जल्दी हमें अलविदा कह जाने की दुखद खबर से बहुत दुख हुआ। एक शानदार कलाकार और प्यारा इंसान। राहुल देव, मुग्धा गोडसे और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर इस कठिन समय में आप सभी का साथ दे। ॐ शांति।"

https://www.instagram.com/p/DKBnh-DI7oi/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

मनोज बाजपेय ने लिखा कि "मैं जो महसूस कर रहा हूँ उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते। ओम शांति"

यह भी पढ़ेः टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करे केंद्र और राज्य सरकार, तो कोई भी लक्ष्य नहीं होगा मुश्किल: PM मोदी 

संबंधित समाचार