Bareilly: फेसबुक पर गद्दारों ने कहा 'पाकिस्तान जिंदाबाद'...अब थाने में निकलीं चीखें ! बोले मुर्दाबाद...मुर्दाबाद !
बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। दो युवकों को फेसबुक पर पाकिस्तान प्रेम दिखाना भारी पड़ गया। पाकिस्तान के समर्थन में इन युवकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों की शिकायत के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। लिहाजा दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये युवक हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक सैदुपुर लशकरीगंज गांव के रहने वाले इरफान शाह ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद- पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट की। साथ ही एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया।देश विरोधी बाते करते हुए युवक एक चापर दिखाते जुबान काटने की बात कहता नजर आ रहा है। वहीं वाजिद अली ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि जिस दिन जरा मस्ती में निकल जाएंगे, उस दिन सैंकड़ों हस्ती में निकल आएंगे। उतने थाने में सिपाही नही होंगे, जितने मुखबिर मेरे बस्ती में निकल आएंगे।
इन दोनों युवकों की करतूतत सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसकी शिकायत हिन्दू संगठन के हिमांशु पटेल ने एक्स के जरिए पुलिस से कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों युवकों की पोस्ट भड़काऊ और हिन्दू समुदाय के लोगों भावनाओं को आहत करने वाली। इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
