आखिर शुभमन गिल क्यों बने कप्तान? शमी या अय्यर क्यों नहीं? अजीत अगरकर ने बताई 5 बड़ी बातें
India Squad England Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की और कई अहम सवालों के जवाब दिए। यहां उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 प्रमुख बातें हैं:
1- शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने पर
अजीत अगरकर ने कहा, "हमने पिछले साल से ही शुभमन गिल को नेतृत्व के लिए तैयार करना शुरू किया था। हम मानते हैं कि वह इस जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका है, लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"
2- ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने पर
अगरकर ने बताया, "ऋषभ पंत टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं। वह हमारे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और एक विकेटकीपर के तौर पर खेल को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए उन्हें शुभमन गिल का उपकप्तान बनाया गया है।"
3- मोहम्मद शमी को क्यों नहीं चुना गया
मोहम्मद शमी के बारे में अगरकर ने कहा, "शमी का कार्यभार अभी अपेक्षित स्तर पर नहीं है। हमें उम्मीद थी कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।"
4- जसप्रीत बुमराह को कप्तानी क्यों नहीं मिली
अगरकर ने स्पष्ट किया, "जसप्रीत बुमराह शायद सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फिजियो और डॉक्टरों ने हमें यह बताया है। वह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, भले ही वह तीन या चार टेस्ट के लिए ही उपलब्ध हों।" इससे साफ है कि बुमराह की फिटनेस के कारण उन्हें कप्तानी नहीं दी गई।
5- विराट कोहली का संन्यास
विराट कोहली के संन्यास पर अगरकर ने कहा, "विराट ने अप्रैल में ही बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले की जानकारी दे दी थी।"
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
