बदायूं: जल जीवन मिशन योजना की विशेष सचिव के निरीक्षण में खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। जल जीवन मिशन योजना में कार्यदायी संस्था द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जिसकी पोल शासन से नामित नोडल अधिकारी द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण में खुल गई व में निर्माण कार्य अधूरा पड़ा था। मांग करने के बाद भी घरों में कनेक्शन तक नहीं दिए गए थे। सड़कें खुदी पड़ी थी। जिस पर नोडल अधिकारी ने जल निगम और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। गुणवत्ता परक कार्य पूर्ण करने और घरों में कनेक्शन दिए जाने के आदेश दिए। इसके साथ ही शासन से अधिकारी ने सैंजनी में बन रही पीएसी बटालियन का भी निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। 

शासन स्तर से 50 करोड़ और उससे अधिक लागत बन रही परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। जिले में भौतिक सत्यापन करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए हैं। शासन स्तर से विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह को बदायूं जनपद में नोडल अधिकारी बनाकर भेजा गया है। शनिवार को नोडल अधिकारी ने जिले में पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जल जीवन मिशन, गौशालाओं और पीएसी बटालियन का निरीक्षण किया। ब्लॉक सालारपुर के गांव भगवतीपुर में किए गए जल जीवन मिशन योजना के सत्यापन में अनियमितता मिली। 

घरों में कनेक्शन नहीं किए गए थे। बाहर ही कनेक्शन दे दिए गए थे। ग्रामीणों की मांग पर भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे थे। सड़कें खुदी हुई पड़ी थी। ऐसी स्थिति मिलने पर नोडल अधिकारी ने जल जीवन मिशन और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सड़कों को सही करने व घरों में कनेक्शन दिए जाने के आदेश दिए। यहां के बाद वह निर्माणाधीन पीएसी बटालियन का निरीक्षण करने सैंजनी पहुंचे। 

नोडल अधिकारी ने पाया कि अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण है। आवासीय भवन अधूरे पड़े हैं। डीएम अवनीश कुमार राय ने विशेष सचिव को बताया कि आवासीय भवनों के शेष निर्माण कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। 267 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय भवनों का निर्माण कराया जाना है। लगभग 35 प्रतिशत कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है। यहां के बाद नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड उझानी के गांव नौशेरा स्थित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गौशाला की फैंसिंग व रास्ते तक खड़ंजा न होने पर अप्रसन्नता व्क्त हुए इसको प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी व डीएम ने गौवंशों को माला पहनाकर गुड़ भी खिलाया। 

संबंधित समाचार