कासगंज: फूफा के अंतिम संस्कार में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। कछला मार्ग पर ग्राम होडलपुर के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था।
 
एटा थाना मारहरा क्षेत्र के गांव बीच की नगरिया निवासी 38 वर्षीय दिनेश पुत्र खिमाई शनिवार की सुबह बाइक से अपने फूफा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए धनतुरिया जा रहा था। जब वह गांव होडलपुर के निकट पहुंचा तो उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से उछलकर दूर गिरा और सड़क से उसका टकरा गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

हादसे के बाद राहगीर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। उसका शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पत्नी मायादेवी बड़ी बेटी आरती, बेटा कृष्णा, बेटी कीर्ति, मां उर्मिला देवी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ सदर आंचल चौहान ने बताया कि वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार