बदायूं : विशेष सचिव ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से किया सवाल, कब तक काम होगा पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, जल्द काम खत्म करने के दिए आदेश

बदायूं, अमृत विचार। जिले के वाजिदपुर नौशेरा स्थित मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य वर्ष 2013 से चल रहा है। निर्माण कार्य पिछले 12 साल से जारी है। एक दशक से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विशेष सचिव ने राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से निरीक्षण के दौरान सवाल किया, पूछा कि कब तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। जिसका जवाब कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के पास नहीं था। नोडल अधिकारी ने जल्द कार्य पूर्ण करने के आदेश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिए।

कई परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य रही कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के इंजीनियर्स पर नोडल अधिकारी ने सवाल दागा और पूछा कि एक दशक से कार्य चल रहा है। कब तक पूरा हो पाएगा। कार्य को जल्द से जल्द से पूर्ण कीजिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी के संज्ञान आया कि टावर 1 से 3 का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जबकि टावर नंबर 4 व 5 शेष है। इनके निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के आदेश नोडल अधिकारी ने दिए। साथ ही एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा करने के लिए कहा। नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से कहा कि उनके द्वारा शासन स्तर से को जो रिपोर्ट भेजी गई है, उसकी प्रति उपलब्ध कराए। जिससे शासन स्तर से उसका निस्तारण कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: जल जीवन मिशन योजना की विशेष सचिव के निरीक्षण में खुली पोल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला