संभल: चंदौसी चौराहा चौड़ीकरण...दुकानें टूटने के बाद खड़ा हुआ रोजी रोटी का संकट
संभल, अमृत विचार। संभल के चन्दौसी चौराहा चौड़ीकरण को लेकर दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ने का काम जारी है। चूंकि कई दुकानें पूरी-पूरी गायब हो चुकी हैं तो दुकानदारों के सामने रोजी रोटी कमाने का संकट मंडरा रहा है। दुकानदारों में मायूसी का माहौल बना है। इस बीच चौराहा पर बाइक एजेंसी शोरूम का अगला हिस्सा भी तोड़ा जाने लगा है।
चन्दौसी चौराहा चौड़ीकरण के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात पुलिस बूथ, पुलिस चेक पोस्ट, शौचालय, प्याऊ को हटा लिया है। वहीं दुकानों के उस हिस्से को तोड़ने का काम तेजी से चल रहा है जो अतिक्रमण की जद में आ रही थीं। चूंकि चौराहा पर दुकानों में छोटे मोटे काम करके परिवार चलाने वाले लोग ज्यादा थे तो उनके सामने रोजी रोटी कमाने का संकट आ गया है। कई दिनों से ऐसे लोग दुकानों को तोड़ने में जुटे हैं।
कई दुकानें गायब हो चुकी हैं तो वह सोच रहे हैं कि अब क्या किया जाएगा। ऐसे दुकानदारों का दर्द जुबां पर आ रहा है तो आंखों में आंसू छलक रहे हैं। हालांकि दुकानदार चौड़ीकरण को लेकर पक्ष में हैं लेकिन अब उनकी रोजी रोटी कैसे चल पाएगी, इसे लेकर मायूसी है। शनिवार को भी चौराहा के चारों तरफ दुकानों पर मजदूर हथौड़े और अन्य औजार बरसाते हुए नजर आए। बाइक एजेंसी शोरूम के उस हिस्से को भी तोड़ा जाने लगा तो अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया गया था।
