Bhool Chuk Maaf Collection Day 3: वीकेंड पर 28 करोड़ कमाएं, राजकुमार राव-वामिका गब्बी की भूल चूक माफ ने Box Office पर उड़ाया गर्दा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भूल चूक माफ ने अपने पहले वीकेंड में भारतीय बाजार में करीब 28 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। करण शर्मा निर्देशित और दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म भूल चूक माफ़ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अहम भूमिका है। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।वाराणसी में सेट की गई इस फिल्म की कहानी रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) के इर्द-गिर्द घूमती है। 

रंजनी अपनी प्रेमिका तितली से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी हासिल करता है। ‘भूल चूक माफ’ टाइम-लूप थीम पर आधारित फिल्म है। रंजन और तितली की शादी होने वाली है, लेकिन हल्दी के बाद उनकी शादी का दिन कभी नहीं आता। इस कहानी में हर बार वो 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं जबकि शादी 30 को है। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'भूल चूक माफ ' ने पहले दिन भारतीय बाजार में सात करोड़ रुपये की कमाई की।

शनिवार को दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ की कमाई की । तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का भी इसे भरपूर फायदा मिला है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म भूल चूक माफ ने तीसरे दिन 11.25 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म भूल चूक माफ भारतीय बाजार में तीन दिनों करीब 28 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़े : स्टार प्लस के शो में इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री, 'जादू तेरी नजर' में डायन के अवतार में देखें पहला लुक

संबंधित समाचार